चारा काटने वाली मशीन में पैर जाने से युवक जख्मी, रेफर

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधारी फूलझड़िया गांव में चारा काटने वाली मशीन में पैर चले जाने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया

By SHUBHASH BAIDYA | December 27, 2025 8:56 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधारी फूलझड़िया गांव में चारा काटने वाली मशीन में पैर चले जाने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी संतोष कुमार ने जुगाड़ गाड़ी में चारा काटने वाले मशीन को लगाकर पुआल काट रहा था. इसी दौरान उक्त युवक का पैर किसी तरह मशीन में चला गया. जिसके बाद युवक का वायां पैर पूरी तरह से जख्मी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है