कैथा के युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पत्नी व प्रेमी के विरुद्ध केस दर्ज, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा गांव के एक युवक का गुरुवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक कैथा के अनुज पंजिकार (35) पिता स्व गोपाल पंजिकार हैं.
शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा गांव के एक युवक का गुरुवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक कैथा के अनुज पंजिकार (35) पिता स्व गोपाल पंजिकार हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने के साथ बांका एसडीपीओ अमर विश्वास शंभुगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष आदर्श कुंदन पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना को लेकर अनुज पंजिकार की मां मंजू देवी के बयान पर युवक की पत्नी नेहा पंजिकार और उसके प्रेमी शंभुगंज बाजार के आदर्श प्रताप के विरुद्ध शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की शादी वर्ष 2013 में ही शंभुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के दिलीप मिश्रा की पुत्री नेहा पंजिकार से हुई थी. शादी के बाद दो पुत्री को जन्म दिया था, जबकि फिर उसकी पत्नी गर्भवती थी. इसी बीच शंभू्गंज बाजार के ही युवक आदर्श प्रताप से फोन पर उसकी दोस्ती हो गयी और यह दोस्ती इस प्रकार गहरी हो गयी कि दोनों में प्यार हो गया और फिर शादी की नीयत से महिला अपने पति के पास गुजरात से ही दोनों पुत्री के साथ भागकर शंभुगंज अपने प्रेमी के घर चली आयी. इसके बाद महिला अपने प्रेमी के घर पति-पत्नी की तरह रहने लगी. महिला के फरार होने पर उसके पति के द्वारा खोजबीन की जाने लगी. इस बीच जैसे ही सच्चाई का पता चला तो अनुज पंजिकार शंभुगंज थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के सामने महिला ने उसके साथ रहने से साफ इनकार करते हुए अपने प्रेमी का दामन थाम लिया. महिला अपने साथ दोनों पुत्री को भी लेकर प्रेमी के साथ चली गयी. इस घटना के करीब छह दिन बाद ही गुरुवार की शाम में अचानक अनुज पंजिकार घर पहुंचे और फिर उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इस घटना के बाद अनुज की मौत की सूचना मिलने के साथ शंभुगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष आदर्श कुंदन, एसडीपीओ अमर विश्वास पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना के बाद एफएसएल टीम के द्वारा भी जांच करायी गयी हैं. घटना को लेकर मृतक की मां मंजू देवी ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की हैं. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था. बड़ा भाई प्रदेश में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि मृतक गुजरात में जेसीबी चलाने का काम करते थे. हालांकि, अनुज की मौत को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है कि आखिर उसकी मौत किन कारणों से हुई है. पुलिस उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसका इलाज करने वाले गांव के चिकित्सक को खोज रही हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक एंटीबायोटिक 1 ग्राम का इंजेक्शन और सीरिंज भी बरामद कर जब्त कर लिया हैं. वहीं एसडीपीओ अमर विश्वास ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये बांका भेजा गया हैं. साथ ही एफएसएल टीम से भी जांच करायी जा रही हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल जांच रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण सामने आ जायेगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मृतक की मां मंजू देवी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
