धूमधाम से की जा रही गणेश जी की पूजा-अर्चना

प्रखंड के दुर्गा बाजार गांव स्थित मंदिर परिसर में गणेश चतुर्दशी के मौके पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है

By SHUBHASH BAIDYA | August 28, 2025 7:06 PM

धोरैया. प्रखंड के दुर्गा बाजार गांव स्थित मंदिर परिसर में गणेश चतुर्दशी के मौके पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. इसको लेकर आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है. गुरुवार को भी विद्वान पंडित की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया. वैदिक मंंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा है. वहीं संध्या में विधि विधान से भगवान गणेश की आरती उतारी गयी. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां वर्ष 2022 से युवाओं की टोली द्वारा गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर यहां भक्ति जागरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पूजा को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य ललन कुमार, बमबम कुमार, ईशांक कुमार, करण शर्मा, सोनू शर्मा, भारतेंदु, पम्मी मोदी आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है