लखी मां की पूजा से बनी रहती सुख-शांति व समृद्धि
लखी मां की पूजा से बनी रहती सुख-शांति व समृद्धि
कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत राधानगर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार को अश्विन मास की पूर्णिमा यानि शरद पूर्णिमा के अवसर पर लखी पूजा समारोह का आयोजन हुआ. इस क्रम में मां लक्ष्मी (लखी ) की प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर बंगाली समुदाय व स्थानीय श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की. मंदिर में पंडित शशिकांत पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व शंख ध्वनि के बीच प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व पूजन किया गया. जिसमें मठपति दुर्लभ नाग ने मुख्य पूजा में भाग लिया. इस क्रम में बंगाली समाज की महिला श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी पूजा की. लखी पूजा को लेकर राधानगर बाजार के बंगाली बहुल क्षेत्र में काफी उत्साह व उमंग का माहौल कायम रहा. यहां प्रत्येक वर्ष बंगाली समाज के लोग काफी श्रद्धा के साथ मां लखी की पूजा को करते हैं. बंगाली समाज की व्रतधारी महिलाओं ने कहा कि लखी मां की पूजा श्रद्धा से करने से घर में हमेशा सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है. मां की पूजा में केला, सेव, बतासा, पेड़ा, लड्डू, खीर का भोग लगा कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. लखी पूजा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्लभ नाग, अबोध चन्द्र नाग, शिवभक्त शिक्षाविद चंदन गुप्ता, भवानी नाग, संतोष नाग, सुनील नाग, कालाचंद्र नाग, चंडी नाग, सोनेलाल नाग, अरुण नाग, विशु नाग, काशीनाथ नाग, संजीव नाग, सुमन नाग, तापस नाग एवं समस्त राधानगर समाज के लोग सम्मलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
