युवा नेता चाणक्य प्रकाश रंजन के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन

युवा नेता चाणक्य प्रकाश रंजन के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 18, 2025 9:44 PM

कटोरिया. पंचायत के मथुरा मोड़ स्थित मैदान पर सोमवार को युवा नेता और समाजसेवी चाणक्य प्रकाश रंजन के समर्थन में भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में चांदन व फुल्लीडुमर प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक पहुंचे. सभी ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में विशेष रूप से महादलित और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की भागीदारी अधिक रही. इस अवसर पर चाणक्य प्रकाश रंजन ने स्थानीय जनसमस्याओं को भी सुना और ग्रामीणों के मुद्दों पर चर्चा की. कार्यकर्ता सम्मेलन में नारायणडीह, आकाकुरा, मोदीकुरा, हथगढ, कोझी, ओल्हानी, गोंड़ा, भितिया, चेंगाखार, धावाटांड़, सलैया, चांदन सहित आसपास के क्षेत्रों से समर्थक पहुंचे. मौके पर राजीव चौधरी, चिरंजीव यादव, निरंजन दास, रूपेश दास, कंजन कपूर, लालजी दास, हरकिशोर दास, नंदू दास, जितेंद्र दास, कैलाश दास, मंटु दास, संजय दास, राहुल दास, लक्खू दास, आनंदी दास, विकास दास, प्रवीण दास और दीपक दास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है