नीतीश सरकार के कार्यों से महिलाओं में उत्साह

जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य औंकार यादव ने बेलहर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर मंगलवार को भी विभिन्न गांवों का दौरा किया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | September 23, 2025 9:21 PM

कटोरिया. जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य औंकार यादव ने बेलहर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर मंगलवार को भी विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में ग्रामीण इलाकों की पेंशनधारी बुजुर्ग महिलाओं, जीविका दीदियों, श्रम कार्डधारियों व युवाओं में विशेष उत्साह दिखा. पेंशन की बढ़ी राशि प्राप्त कर खुश महिलाओं ने जदयू नेता को विशेष आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बोल दीजिएगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें ही अपना वोट देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है