धान खेत में मशीन से टकराकर महिला का फूटा सिर

कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छाताकुरूम गांव में मंगलवार की दोपहर धान खेत में फसल की तैयारी के दौरान मशीन से सिर टकराकर एक महिला का सिर फूट गया

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 4, 2025 6:09 PM

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छाताकुरूम गांव में मंगलवार की दोपहर धान खेत में फसल की तैयारी के दौरान मशीन से सिर टकराकर एक महिला का सिर फूट गया. छाताकुरूम गांव निवासी नकुल शर्मा की 60 वर्षीय जख्मी पत्नी मेघवा देवी को परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. जख्मी महिला के परिजनों ने बताया कि धान खेत पर मशीन लगाकर धान व पुआल को अलग किया जा रहा था. इसी दौरान जमीन पर बैठी मेघवा देवी का सिर उठने के दौरान मशीन से टकरा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है