टोटो से गिरकर महिला यात्री जख्मी

कटोरिया थाना अंतर्गत बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत भलुआकुरा गांव के समीप रविवार को टोटो से गिरकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गई

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | September 28, 2025 8:37 PM

कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत भलुआकुरा गांव के समीप रविवार को टोटो से गिरकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जख्मी महिला यात्री प्रमिला देवी (50 वर्ष) पति भुवनेश्वर यादव ग्राम भलुआकुरा को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से बेहोशी की हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाॅ नितेश कुमार व सीएचओ गणपत लाल ने उसका प्राथमिक उपचार किया. परिजनों ने बताया कि बाघमारी गांव से टोटो द्वारा अपने गांव भलुआकुरा लौटने के दौरान ग्राम कचहरी के पास प्रमिला देवी चलती टोटो से पक्की सड़क पर गिरकर जख्मी हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है