पिकअप की चपेट में आने से महिला जख्मी, रेफर

पिकअप की चपेट में आने से महिला जख्मी, रेफर

By SHUBHASH BAIDYA | August 19, 2025 9:05 PM

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र पथडडा गांव में पिकअप की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार पथड्डा गांव में पिकअप से टेंट का समान उतारने के बाद चालक ने वाहन को घुमा रहा था. तभी वाहन के पीछे से गुजर रही गांव के चंदा देवी वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गयी. इस घटना के बाद मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया. परिजनों व ग्रामीणों की मदद से जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक भवन फुल्लीडुमर लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बबलू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर फिलक्त थाना में कोई आवेदन नही मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है