शंभुगंज में महिला अपने बच्चों के साथ लापता, अनहोनी की आशंका

थाना क्षेत्र के करसोप गांव से एक महिला एक वर्षीय पुत्र के साथ रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी है

By SHUBHASH BAIDYA | December 27, 2025 7:13 PM

शंभुगंज.

थाना क्षेत्र के करसोप गांव से एक महिला एक वर्षीय पुत्र के साथ रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी है. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित पति अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर लापता महिला को बरामद करने की मांग की. जानकारी के अनुसार करसोप गांव के पुनीत लाल मंडल के पुत्र संतोष कुमार की शादी वर्ष 2017 में भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव के अशोक मंडल की पुत्री कंचन कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद एक पुत्र को जन्म दिया. लेकिन तीन दिन पहले महिला अपने बच्चों के साथ घर से ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी. इसके बाद महिला के पति संतोष कुमार और परिजनों ने काफी खोजबीन की. जब महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित संतोष कुमार अपनी मां करमी देवी के साथ शनिवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए लापता महिला को बरामद करने की गुहार लगायी. पीड़ित परिजनों ने बताया कि महिला से न कभी कोई विवाद हुआ था और न ही कोई घटना. फिर महिला का रहस्यमय ढंग से लापता होना कई तरह के आशंकाओं को व्यक्त कर रहा है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है