बोरे में बंद तैरता मिला महिला की सिर कटी लाश

बांका के संग्रामपुर गांव के पास घोरिया बांध में वीभत्स अवस्था में एक महिला का शव सोमवार को बोरा में बंद तैरता हुआ मिला

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2020 8:46 AM

बांका के संग्रामपुर गांव के पास घोरिया बांध में वीभत्स अवस्था में एक महिला का शव सोमवार को बोरा में बंद तैरता हुआ मिला. महिला के शव से सिर, पैर व हाथ गायब है. प्रथम दृष्टया शव को देखने से प्रतीत होता है कि तेज हथियार से खौफनाक तरीके से महिला की हत्या की गयी है. हत्या के बाद शव एक बोरे में बंद पानी में फेंक दिया गया. घटनास्थल पर पुलिस को खून के धब्बे, डिस्पोजल ग्लास, सिगरेट का पॉकेट सहित अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं. आशंका है कि नशा के बाद हत्या की गयी होगी.