पति व मंझली सास ने महिला के साथ की बेरहमी से मारपीट

आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणडीह गांव में पति व मंझली सास ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 17, 2025 9:26 PM

कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणडीह गांव में पति व मंझली सास ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की. मारपीट में जख्मी रिंकू देवी (28 वर्ष) ग्राम नारायणडीह का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. घटना के संबंध में रिंकू देवी ने बताया कि उसका पति गणेश राय दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. गत 12 अगस्त को वह अपने मौसी के घर लीलावरण गांव गयी थी. जब वापस 14 अगस्त को लौटी, तो दिल्ली से घर आए पति व मंझली सास द्रोपदी देवी ने गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की. रविवार को दामोदरा गांव स्थित मायके से पहुंची मां सीमा देवी व भाई शिवन राय के सहयोग से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. जख्मी महिला ने कहा कि वह आनंदपुर थाना में पति व मंझली सास के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है