पैत्रिक संपति बंटवारे करने के विवाद में महिला के साथ मारपीट

पैत्रिक संपति बंटवारे करने के विवाद में महिला के साथ मारपीट

By SHUBHASH BAIDYA | September 8, 2025 9:35 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में पैतृक संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद में महिला को उसके ही भैसुर ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार धरमपुर गांव के जानकी देवी के पति दिनेश मंडल की मौत के बाद वह अपने संतान के साथ घर पर ही रह रही थी. इसी दौरान जब पैत्रिक संपत्ति बंटवारे की बात सामने आया तो उसके ही जेठ भैसुर सुरेश सिंह ने घर की पैत्रिक संपत्ति और जमीन में हिस्सा देने से साफ इनकार कर दिया. जब महिला ने विरोध किया तो उसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया और सारी सामग्री को बाहर कर घर में ताला लगा दिया. घटना के बाद पीड़िता जानकी देवी ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही जेठ भैसुर के विरुद्ध शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी सुरेश सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है