घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट

जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर दीवार देने का विरोध करने पर दबंगों ने महिला संयुक्ता देवी पति भोले नाथ तिवारी को घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.

By SHUBHASH BAIDYA | May 14, 2025 9:08 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के छतहार गांव में जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर दीवार देने का विरोध करने पर दबंगों ने महिला संयुक्ता देवी पति भोले नाथ तिवारी को घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही घर में रखे सामान भी इधर-उधर फेंक दिये. घटना के बाद पीड़ित महिला संयुक्ता देवी बुधवार को थाना पहुंचकर गांव के ही कन्हैया मिश्र, शिव शंकर मिश्र सहित तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ मारपीट तब की गयी, जब उसके घर में कोई नहीं था. वहीं आरोपी कन्हैया मिश्र, शिव शंकर मिश्र आदि ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सिर्फ बदनाम करने और फंसाने की साजिश बतायी. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पारिवारिक जमीन का मामला है, मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है