बच्चों के पठन-पाठन, उपस्थिति व समग्र विकास की दी जानकारी

बच्चों के पठन-पाठन, उपस्थिति व समग्र विकास की दी जानकारी

By GOURAV KASHYAP | December 24, 2025 7:25 PM

प्रोन्नत मध्य विद्यालय कन्या पंजवारा में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी पंजवारा. प्रोन्नत मध्य विद्यालय कन्या पंजवारा में बुधवार को हर बच्चा श्रेष्ठ बच्चा थीम के तहत अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्राधर झा ने की. संगोष्ठी के दौरान अभिभावकों के साथ बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, सीखने की क्षमता, रुचि व आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों के पठन-पाठन, उपस्थिति व समग्र विकास से संबंधित जानकारी दी. घर पर पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया. कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर भी चर्चा की गयी. एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन-फोलिक एसिड की नियमित खपत के महत्व को बताया गया. विद्यालय व अभिभावकों के बीच निरंतर संवाद को बच्चों की सफलता के लिए आवश्यक बताया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक वकील यादव, गुरुनाथ पंडित, आदित्य कुमार, नीलेश कुमार, नीरज कुमार, सोनम कुमारी सहित अन्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है