मंडल कारा बांका के 36 बंदी एनसीएस पोर्टल पर निबंधित

मंडल कारा बांका के 36 बंदी एनसीएस पोर्टल पर निबंधित

By SHUBHASH BAIDYA | December 24, 2025 7:01 PM

बांका. जिला नियोजनालय सह माॅडल कैरियर सेंटर के तत्वावधान में मंडल कारा बांका में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को हुआ. बंदियों को नियोजन सहायता व कैरियर के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी. इस दौरान 36 बंदियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन किया गया. साथ ही यंग प्रोफेशनल अभिषेक कुमार व लिकिप संतोष कुमार सिंह ने इस पोर्टल के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी व इसके लाभ से भी अवगत कराया. कारा उपाधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि इस प्लेटफार्म के जरिये बंदी कारा मुक्त होकर भारत सरकार के श्रम वं रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाये जाने वाले डिजिटल प्लेटफार्म से सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर रोजगार के कई अवसर प्राप्त करेंगे. साथ ही इस व्यवस्था में आने के बाद बंदी समाज के मुख्यधारा जुड़ जायेंगे. इससे न केलव बंदियों का व्यक्तिगत विकास होगा बल्कि घर-परिवार भी सुख-समृद्धि के साथ आगे बढ़ेंगे. इसीलिए बंदियों से अपील है कि दी गयी सारी जानकारियों को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में उतारें. मौके पर सहायक अधीक्षक रामनंदन पंडित, मो कासिफ, कक्षपाल योगेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मी व बंदीगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है