रंगीन मतदाता सूची का शुद्धिकरण अभियान हुआ आरंभ

रंगीन मतदाता सूची का शुद्धिकरण अभियान हुआ आरंभ

By SHUBHASH BAIDYA | December 24, 2025 7:36 PM

शंभुगंज प्रखंड सभागार में पर्यवेक्षक व बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक बीडीओ नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित बीएलओ को बताया गया कि शंभुगंज प्रखंड में रंगीन मतदाता सूची का शुद्धिकरण अभियान आरंभ किया गया है. बीडीओ ने प्रखंड के सभी 166 बीएलओ व 14 पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर रंगीन मतदाता सूची के शुद्धिकरण का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को रंगीन वोटर लिस्ट उपलब्ध करा दी गयी हैं. सूची में प्रत्येक मतदाता की तस्वीर स्पष्ट व रंगीन होना अनिवार्य हैं. जिन मतदाताओं का फोटो या विवरण सही नहीं है, वैसे मतदाता के घर जाकर आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही नाम, गृह संख्या सहित अन्य विवरणों में यदि कोई अशुद्धि या गलत प्रविष्टि हो तो उसे ठीक करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि यह कार्य गंभीरता से करना है, क्योंकि आगामी सभी चुनाव इसी अद्यतन मतदाता सूची के आधार पर संपन्न होगा. मौके पर मास्टर ट्रेनर दीपक कुमार ठाकुर, कन्हैया भगत, प्रेम राज सिंह, चंदन कुमार, पीयूष कुमार सहित सभी प्रवेक्षक व बीएलओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है