मद्य निषेध मामले में फरार अभियुक्त के खिलाफ इश्तेहार तामिला
मद्य निषेध मामले में फरार अभियुक्त के खिलाफ इश्तेहार तामिला
पंजवारा. पंजवारा थाना कांड संख्या 56/25, धारा बिहार राज्य मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने फरार अभियुक्त के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है. इस क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त धनंजय महतो, पिता रामगुल महतो, निवासी बजरा, थाना पंजवारा, जिला बांका के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का विधिवत तामिला किया गया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले के अनुसंधानकर्ता एसआइ रामप्रवेश प्रजापति द्वारा अभियुक्त के पैतृक आवास पर न्यायालय से जारी इश्तेहार चिपकाया गया. इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति रही. विधि-सम्मत प्रक्रिया का पूरी तरह पालन किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा है. न्यायालय के आदेश के आलोक में उसके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि अभियुक्त शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो न्यायालय के निर्देशानुसार कुर्की-जब्ती जैसी कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. यह संदेश गया है कि मद्य निषेध कानून के उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
