घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट, थाना में शिकायत

छोटी भरतशिला गांव में पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट की

By SHUBHASH BAIDYA | June 26, 2025 6:25 PM

शंभुगंज.

थाना क्षेत्र के छोटी भरतशिला गांव में पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट की. घटना के वक्त महिला के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे. जानकारी के अनुसार गांव के परदेसी गुप्ता जब अपना बिजनेस करने के लिये घर से बाहर गये तो गांव के ही मनसा कुमार और मनीष कुमार दोनों ही भाई लाठी डंटा के साथ परदेसी गुप्ता के घर में घुस गये और उनकी पत्नी सोनी देवी के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जब सोनी देवी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे. जब उसे बचाने के लिये वृद्ध झगड़ी देवी गयी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. घटना के बाद सोनी देवी और झगड़ी देवी थाना पहुंची और दोनों व्यक्ति के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं मनसा कुमार और मनीष कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है