टैक्टर लगाने को लेकर चालकों के बीच मारपीट, शिकायत
थाना क्षेत्र के वारसावाद गांव में सड़क के किनारे ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दो ट्रैक्टर चालाकों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के वारसावाद गांव में सड़क के किनारे ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दो ट्रैक्टर चालाकों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई. वारसावाद गांव में गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर सड़क के किनारे लगाने को लेकर दो ड्राइवर नीरज कुमार और निरंजन यादव के बीच विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा गया की दोनों के बीच गाली-गलौज होते-होते मारपीट में तब्दील हो गयी. इस दौरान जब नीरज कुमार की मां अझोली देवी अपने पुत्र को बचाने के लिए वहां पहुंची तो उसके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट की गयी. मारपीट होता देखकर आसपास के ग्रामीणों ने दोनों के बीच बचाव कर एक दूसरे को अलग किया. घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया मामले का जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
