बांका टेनिस क्रिकेट कप पर आरएमके क्लब का कब्जा

शहर के आरएमके ग्राउंड पर गुरुवार को बांका कप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन वन 2025 का फाइनल मुकाबला रीतेश इलेवन बाराहाट बनाम आरएमके क्रिकेट क्लब बांका खेला गया

By SHUBHASH BAIDYA | December 25, 2025 7:51 PM

बांका.

शहर के आरएमके ग्राउंड पर गुरुवार को बांका कप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन वन 2025 का फाइनल मुकाबला रीतेश इलेवन बाराहाट बनाम आरएमके क्रिकेट क्लब बांका खेला गया. जिसमें आरएमके क्लब बांका टीम के कप्तान मनीष यादव ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. और 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाये. टीम के बल्लेबाज प्रियांशु आनंद ने 16 बॉल में 3 छक्का व 3 चौका की मदद से 39 रन बनाया. जवाबी पारी में उतरी रितेश इलेवन की टीम 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 93 रनों पर ही सिमट गयी. जिसमें टीम के गोलू जेडी ने 20 रनों का योगदान दिया. इस प्रकार यह फाइनल मुकाबला आरएमके क्लब बांका ने 29 रनों से जीत लिया. मैच समाप्ति के बाद विजेता को 20 हजार व उपविजेता टीम को 10 हजार राशि व कप से सम्मानित किया गया. जबकि मैन ऑफ द मैच प्रियांशु आनंद, मैन ऑप द सीरीज मनीष यादव, बेस्ट फिल्डर मदन कुमार को सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व सभापति संतोष सिंह, महादेव इन्कलेव अधिकारी, आरके मिशन के डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह, अमित झा, धर्मेंद्र महतो, राकेश कुमार, चंदन कुमार, ललन कुमार, ऋषव मिश्रा, राजेश कुमार, ऋतिक मिश्रा, संतोष कुमार, सुधांशु कुमार सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है