भागवत कथा यज्ञ में जरूरमंद लोगों के बीच बांटे कंबल
रजौन प्रखंड क्षेत्र के पीपराडीह में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ उमड़ रही है
बांका. रजौन प्रखंड क्षेत्र के पीपराडीह में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन कथावाचक ने किया. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पीपराडीह के सहायक शिक्षिका नूतन कुमारी व उनके पति पुष्पेंद्र कुमार चौधरी जो शिक्षा विभाग भागलपुर में प्रधान लिपिक पर पर आसिन हैं व किरण देवी पति संजय कुमार चौधरी जिला भू संरक्षण पदाधिकारी देवघर ने पंडाल में मौजूद जरूरतमंद लोगों के बीच करीब 200 कंबल का वितरण किया. वहीं प्रधान लिपिक ने बताया कि धौनी वामदेव पंचायत अंतर्गत सभी सफाई कर्मियों को कार्यालय में शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
