कृषि कार्यालय में किसान संगोष्ठी का आयोजन

प्रखंड कृषि कार्यालय के ई-किसान भवन में गुरुवार को किसान संगोष्ठी का आयोजन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया

By SHUBHASH BAIDYA | December 25, 2025 8:16 PM

बांका/रजौन. प्रखंड कृषि कार्यालय के ई-किसान भवन में गुरुवार को किसान संगोष्ठी का आयोजन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. संगोष्ठी में “जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान व जय अनुसंधान” के मूल मंत्र पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही किसानों की आय में वृद्धि तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर भी बताए गए. इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार ने लैब टू लैंड कार्यक्रम के संबंध में किसानों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आइसीएआर एवं राज्य सरकार के अनुसंधान संस्थानों द्वारा विकसित नयी कृषि तकनीकों को सरकारी अधिकारी व कर्मियों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जाना है. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे और संगोष्ठी में सक्रिय रूप से भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है