फसल चरने का विरोध करने पर महिला को पीटा
कटोरिया थाना अंतर्गत हड़हार पंचायत के भेमिया गांव में शुक्रवार को खेत में लगी सब्जी की फसल मवेशी द्वारा चरने का विरोध करने पर महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया.
कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत हड़हार पंचायत के भेमिया गांव में शुक्रवार को खेत में लगी सब्जी की फसल मवेशी द्वारा चरने का विरोध करने पर महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में भेमिया गांव निवासी नईम अंसारी की जख्मी पत्नी मजीदा खातून का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. जख्मी महिला ने अपने भैंसुर के बेटे अजमूल अंसारी सहित अन्य लोगों के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है. जख्मी मजीदा खातून ने बताया कि उसने अपने खेत में गोभी, बैंगन व टमाटर की सब्जी लगायी है, जिसे बार-बार मवेशी द्वारा चरा दिया जाता है. इसका विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी. जिसमें वह जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
