शंभुगंज के मानिकपुर गांव में महिला के साथ मारपीट

शंभुगंज के मानिकपुर गांव में महिला के साथ मारपीट

By SHUBHASH BAIDYA | December 29, 2025 9:54 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में महिला को घरेलू विवाद में उसके ही पति और पुत्रवधू ने गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकाल दिया. जानकारी के अनुसार मानिकपुर गांव के सुनीता देवी पति जयराम यादव सोमवार को थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की. उसका पति जयराम यादव और पुत्रवधू प्रियंका देवी ने गाली-गलौज करते हुए घरेलू विवाद में मारपीट करते रहता हैं. अब तो भोजन पानी बंद कर उसे घर से बाहर कर दिया हैं. घटना को लेकर पीड़िता सुनीता देवी ने पुलिस से शिकायत कर अपने पति जयराम यादव और पुत्रवधू प्रियंका देवी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. पीड़िता ने बताया कि उन्हें दो पुत्र लालू कुमार और पवन कुमार हैं, दोनों पुत्र बाहर हैं. लेकिन उसके पति जयराम यादव और पुत्रवधू प्रियंका देवी के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. जब उन्होंने प्रताड़ित किये जाने का विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया. उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है