बेलसीरा गांव में महिला के साथ मारपीट, थाना में की शिकायत
बेलसीरा गांव में महिला के साथ मारपीट, थाना में की शिकायत
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के बेलसीरा गांव में एक महिला के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव की महिला अनिता देवी पति स्व.उदय चौधरी अपने घर में थी. शुक्रवार की रात पड़ोसी गाली-गलौज करते हुए घर पर आया. जब अनिता देवी ने विरोध किया तो मारपीट करने लगा. पीड़िता अनिता देवी द्वारा शनिवार को थाना में लिखित आवेदन देकर पड़ोसी रामवरण यादव, रविश यादव सहित 12 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी रामवरण यादव सहित अन्य ने अपने उपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
