ग्रुप लोन को लेकर महिला को मारपीट कर किया जख्मी

ग्रुप लोन को लेकर महिला को मारपीट कर किया जख्मी

By SHUBHASH BAIDYA | December 30, 2025 10:04 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के भिखनपुर गांव में कर्ज लेने की विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी मोती यादव की पत्नी प्रीती देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ पंकज कुमार ने किया .जख्मी महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी अपने पड़ोसी शंभु यादव के घर से ग्रुप लोन के तहत 50 हजार रुपये कर्ज के रूप में लिया था. जिसका भुगतान वह दिल्ली में मजदुरी कर शंभु यादव के दामाद मिथुन यादव को बराबर कर दिया करता था. जब वह दिल्ली से अपने गांव आया तो उनके अनुपस्थिति में शंभु यादव जबरन उनकी पत्नी से कर्ज में दिये हुए पैसे की मांग करने लगा. पत्नी ने कहा कि मेरा पति आपके दामाद को पैसे का भुगतान कर दिया है तो शंभु यादव, अंबर यादव अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर गाली -गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने ईंट व पत्थर से हमला कर पत्नी को जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस माले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है