मौसम शुष्क रहने का अनुमान

कृषि विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को मौसम बुलेटिन जारी किया है, जिसमें मुख्य रूप से तीन से सात दिसंबर के बीच मौसम के संदर्भ में जानकारी दी गयी है.

By SHUBHASH BAIDYA | December 2, 2025 9:55 PM

बांका. कृषि विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को मौसम बुलेटिन जारी किया है, जिसमें मुख्य रूप से तीन से सात दिसंबर के बीच मौसम के संदर्भ में जानकारी दी गयी है. बताया गया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 25 से 26 और न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है