अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

बाराहाट में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अंचल कार्यालय से सूचना जारी कर दी गयी है

By SHUBHASH BAIDYA | December 11, 2025 7:42 PM

बाराहाट.

बाराहाट में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अंचल कार्यालय से सूचना जारी कर दी गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार को माइकिंग से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गयी. सीओ विकास कुमार ने बताया कि आगामी 17 दिसंबर से सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पूर्व से सभी लोगों को सचेत किया जा रहा है. इसी कड़ी में लोगों को संदेश प्रसारित कर उन्हें सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की सलाह दी जा रही है, जो लोग विभाग के दिये गये समय के अंदर अतिक्रमण नहीं हटायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है