केंद्रों पर पहुंचे मतदान व सुरक्षा कर्मी

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी पहुंच चुके हैं

By SHUBHASH BAIDYA | November 10, 2025 6:55 PM

बौंसी.

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी पहुंच चुके हैं. प्रखंड क्षेत्र के 174 मतदान केंद्रों पर आज 134900 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि का चुनेंगे. कटोरिया विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अलावे निर्दलीय प्रत्याशी को लेकर कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला आज वोटर करेंगे. सोमवार को विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपादन के लिए जिला मुख्यालय से मतदान सामग्री लेकर मतदान कर्मी और सुरक्षा कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गये हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हर्ष पराशर ने बताया कि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी निभाने के निर्देश दिये गये हैं. बताया गया कि निर्धारित समय पर सुबह के सात बजे मतदान आरंभ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है