स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘वोट देने जाना है, लोकतंत्र बचाना है’ के लगे नारे
मतदाता जागरूकता अभियान 2025 के तहत शनिवार को इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कटोरिया से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
कटोरिया गर्ल्स हाइ स्कूल से निकली मतदाता जागरूकता रैली
कटोरिया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान 2025 के तहत शनिवार को इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कटोरिया से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मुख्य अतिथि सह बीडीओ देवाशीष कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया. फिर स्कूल कैंपस से निकली यह जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय, बांका रोड, कटोरिया चौक, थाना रोड व मुस्लिम टोला होते हुए वापस लौटी. मतदाता जागरूकता रैली में छात्राओं के साथ-साथ बीईओ मनोज मिश्र, एलईओ रिचा कुमारी, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व सहायक शिक्षिका राखी कुमारी ने भी पैदल मार्च किया. इस क्रम में स्वीप बांका कार्यक्रम का बैनर व जागरूकता नारे युक्त तख्तियां हाथों में लेकर गर्ल्स हाइ स्कूल की छात्राओं ने ‘वोट देने जाना है, लोकतंत्र बचाना है’, ‘वोट हमारा है अनमोल, कभी ना लेंगे इसका मोल’, ‘वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’ व ‘बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता’ नारे बुलंद करते हुए आमजनों को आगामी 11 नवंबर को अपने बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक व प्रेरित किया, ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो और राज्य में एक मजबूत व स्थिर सरकार का गठन हो. इस मौके पर संजीत कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, दाहिर हुसैन मुन्ना, उज्वल कुमार, रोहित कुमार, रेखा कुमारी, ममता कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
