बथनावरण ग्रामीणों ने की सड़क निर्माण की मांग
जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पंचायत के बथनावरण गांव में आजादी के बाद भी आज तक ग्रामवासियों को सड़क नसीब नहीं हो पाया है.
जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पंचायत के बथनावरण गांव में आजादी के बाद भी आज तक ग्रामवासियों को सड़क नसीब नहीं हो पाया है. जिससे आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस गांव में लगभग दो दर्जन परिवारों में एक सौ की संख्या में आबादी है. ग्रामीणों ने वर्षों से लगातार सड़क निर्माण की मांग भी की, लेकिन उनकी समस्या के निदान के प्रति आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से भंडरकोला पक्की सड़क तक लगभग दो किलोमीटर की दूरी सड़क विहीन है. विशेष रूप से बरसात के दिनों में यहां कोई वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे मरीज को अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाई होती है. ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग पर मंगलवार को पहुंचे पंचायत के मुखिया वसीम हुसैन व सरपंच पूरण पंडित ने कहा कि दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पंचायत कोटा से संभव नहीं है. समस्या का निदान विधायक कोटा से हो सकता है. अब ग्रामीणों को कटोरिया के नवनिर्वाचिक विधायक से ही सड़क निर्माण की आस जगी है. सड़क निर्माण की मांग करने वालों में नीलकंठ यादव, रामदेव यादव, राजेश्वर यादव, चंद्र देव यादव, संतोष यादव, राजेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, सिरोमनि यादव, छत्तीस यादव, महेंद्र पंडित, टुशिया देवी, बेबी देवी, पूरनी देवी, बिरमा देवी, मीना देवी, कुमकुम देवी, धनिया देवी, सुशीला देवी, आशा देवी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
