पंचायत मुख्यालय में ग्राम सभा नहीं होने से ग्रामीण नाराज
प्रखंड की महुआ पंचायत में आयोजित ग्राम सभा पंचायत मुख्यालय में आयोजित नहीं होने से पंचायत के ग्रामीणों में नाराजगी साफ नजर आ रही है.
बाराहाट. प्रखंड की महुआ पंचायत में आयोजित ग्राम सभा पंचायत मुख्यालय में आयोजित नहीं होने से पंचायत के ग्रामीणों में नाराजगी साफ नजर आ रही है. इस मामले को कई बार पंचायत समिति की बैठक के दौरान पंचायत के समिति सदस्य चंदन कुमार सिंह ने भी प्रमुखता के साथ उठाते रहे हैं. बावजूद इसके पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार सिंह के मुताबिक ग्राम सभा पंचायत के मुखिया के द्वारा अपने ही आवासीय क्षेत्र में आयोजित करने से आमजन पंचायत मुख्यालय से दूर होने की वजह से वहां नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने इस जटिल विषय को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी मिलकर पंचायत के विकास कार्य की रूपरेखा तय करने के लिए बैठकों का दौर पंचायत के मुख्यालय धर्मा टोला में कराए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
