ग्राम जगत ने चलाया स्वराज उत्सव अभियान

कटोरिया प्रखंड के पूर्वी क्षेत्रों में ग्राम जगत संस्था के निर्देशक योगेंद्र प्रसाद ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार व मंगलवार को क्षेत्र में स्वराज उत्सव अभियान चलाया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | September 23, 2025 10:37 PM

जयपुर. कटोरिया प्रखंड के पूर्वी क्षेत्रों में ग्राम जगत संस्था के निर्देशक योगेंद्र प्रसाद ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार व मंगलवार को क्षेत्र में स्वराज उत्सव अभियान चलाया. इस दौरान जमदाहा के आदिवासी टोला नकटी में मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक यादव उर्फ अमित कुमार व संस्था के निदेशक योगेंद्र प्रसाद सहित अन्य सदस्यों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान संस्था के निर्देशक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज सरकार व बाजार को संतुलन करना है. जिसमें मुखिया के अधिकार, प्रतिनिधि का प्रशिक्षण, विधायक प्रत्याशी का चयन और सामूहिक कृषि विकास करना है. इस मौके पर संस्था के सदस्य शिवनारायण यादव, त्रिभुवन यादव, रुनी कुमारी, रचना सिंह, निशांत रवि, कमलेश्वरी कुमार, रोहित यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है