क्षेत्र के विभिन्न पूजा-पंडालों में प्रतिष्ठापित हुए विघ्नहर्ता गणपति बप्पा
कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर विभिन्न मंदिरों व पूजा-पंडालों में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर पूजा समारोह का आयोजन हुआ.
कटोरिया, कठौन व राधानगर में धूमधाम से हुई पूजा-आराधना
कटोरिया. कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर विभिन्न मंदिरों व पूजा-पंडालों में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर पूजा समारोह का आयोजन हुआ. इस क्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा, भोग व आरती लगाकर भगवान गणेश से सुख, समृद्धि व शांति की कामना की गयी. कटोरिया के कांवरिया धर्मशाला के निकट स्थित कुरावा, कठौन शिव मंदिर व राधानगर स्थित काली मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणपति बप्पा की भव्य व आकर्षक प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गयी. जहां दर्शन व पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. कांवरिया धर्मशाला के निकट लगातार आठवें वर्ष गणेश पूजा समारोह का आयोजन हुआ. यहां आचार्य कृष्णानंद पांडेय ने पूजक चंदन कुमार वैद्य के हाथों विधि विधान से पूजा अर्चना करायी. यहां आगामी 28 अगस्त गुरूवार को शिव चर्चा एवं 29 अगस्त शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के उपरांत खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण भी होगा. आयोजन को सफल बनाने में अमित कुमार सिंहा उर्फ लालाजी, अंजना प्रसाद उर्फ अंजू, विनोद वैद्य, राजेश कुमार गुप्ता उर्फ रिंकू, रवि सिंह, दीपक चौधरी, हिमांशु भारती, मनोज केशरी, राजेंद्र यादव, चंदन वैद्य, डमरू, आशु, सत्यम, गोलू, पप्पू गुप्ता आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं कठौन गांव स्थित प्रसिद्ध शिवमंदिर परिसर में नवयुवक संस्कार क्लब के सौजन्य से गणेश पूजा समारोह का आयोजन हुआ. यहां आयोजन को सफल बनाने में वार्ड पार्षद राम कुमार त्रिमूर्ति उर्फ पिंटू, पूजक कृष्ण कुमार त्रिमूर्ति उर्फ मंटु, बटन साह, अनिल चौधरी, राहुल, दिनेश, विजय, अक्षयकांत, मिथिलेश साह, अशोक चौधरी, बबलू चौधरी आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.चांदन में धूमधाम से हुआ गणेश पूजा का आयोजन
चांदन. चांदन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से गणेश पूजा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पाण्डेयडीह गांव स्थित काली मंदिर में करीब बीस वर्षो से गणपति बप्पा की प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर पूजा समारोह का आयोजन हो रहा है. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही नावाडीह गांव में भी गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर पूजा-आराधना की जा रही है. आचार्य विनोद पाण्डेय एवं यजमान रजत सिन्हा द्वारा विधिवत गणपति बप्पा की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाकर पूजा अर्चना किया गया. यहां पांच दिनों तक प्रतिमा को रख कर पूजा आराधना होगी. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में सभी ग्रामवासियों का सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
