सोशल मीडिया पर कट्टा लहराते युवक का वीडियो वारयरल, आरोपित फरार

सोशल मीडिया पर कट्टा लहराते युवक का वीडियो वारयरल, आरोपित फरार

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 9, 2025 9:20 PM

कटोरिया. सोशल मीडिया पर कट्टा लहराते युवक की तस्वीर व वीडियो वायरल होते ही जमदाहा ओपी की पुलिस टीम एक्शन में आई. वारयल वीडियो व तस्वीर की पहचान कराकर संबंधित युवक के विरूद्ध ना सिर्फ सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. बल्कि उसकी गिरफ्तारी को लेकर घर सहित अन्य जगहों पर सघन छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. सत्यापन के दौरान तिलौंधा गांव निवासी संगम यादव के रूप में पहचान की गयी है. जमदाहा ओपी के थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने आरोपित युवक के खिलाफ सुसंगत धारा व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक द्वारा अपने हाथ में कट्टा लेकर वीडियो व फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आए थानेदार ने टीम गठित कर जांच शुरू की. वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने पर युवक की पहचान की गयी. पुलिस ने आरोपित युवक के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन पुलिस टीम को देखते ही वह भागने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है