बुजुर्ग महिला को ठोकर मार अज्ञात वाहन फरार
बौंसी बाजार के मुख्य चौक पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
बौंसी. बौंसी बाजार के मुख्य चौक पर तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग को ठोकर मारी और मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा टोटो के जरिये महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भिजवाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ शाहीन बानो के द्वारा इलाज के बाद बुजुर्ग महिला को बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया गया. हालांकि, महिला अकेली थी और बांका जाने में असमर्थ होने की वजह से उन्हें अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. महिला की पहचान थाना क्षेत्र के अंगारु गांव निवासी स्व. बीरबल यादव की पत्नी चुनरी देवी के रूप में हुई है. जानकारी मिलने के बाद महिला का पुत्र जय नारायण यादव और पुत्रवधू मुन्नी देवी अस्पताल पहुंच गये. बताया जाता है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस कारण घर से भटक कर बाजार आ गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
