चांदन नदी किनारे अज्ञात किशोरी का मिला शव, हत्या की आशंका
चांदन नदी किनारे अज्ञात किशोरी का मिला शव, हत्या की आशंका
अमरपुर. थाना क्षेत्र के तारडीह व लौसा गांव के बीच लडिया सिंचाई डांड पुल के समीप पुलिस ने शनिवार की शाम 17 वर्षीय एक अज्ञात किशोरी का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. जानकारी के अनुसार चांदन नदी के ह्युम पाइप में फंसी शव को एक चरवाहा के देखने के बाद उन्होंने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. शव मिलने की सूचना पर तारडीह, लौसा, फरीदपुर, रूपसा आदि गांवों के लोग घटना स्थल पर जुट गये. लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा शव की पहचान नही हो सकी. उधर मामले की जानकारी होने पर एसडीपीओ अमर विश्वास, इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा और एफएसएल टीम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल की सूक्ष्मता से जांच की और लड़की के शव को बाहर निकाला गया. मृतका के शरीर पर लाल टी शर्ट व ब्लेजर पहनी हुई थी. उसके गले पर गहरा काला निशान एवं आंखों और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें थी. साथ ही दोनों हाथों पर जलने के गहरे निशान भी पाये गये. शव के पास एक काले रंग की चादर भी बरामद हुई है, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि उसे हवस का शिकार बनाने के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से नदी में फेंका गया हो. कहते है एसडीपीओ : एसडीपीओ अमर विश्वास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. शरीर पर मिले जख्म और जलने के निशान गंभीर आपराधिक कृत्य की ओर संकेत कर रहे हैं. मृतका की पहचान और घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
