सड़क दुर्घटना में बौंसी निवासी दो युवक घायल, एक रेफर

सड़क दुर्घटना में बौंसी निवासी दो युवक घायल, एक रेफर

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 25, 2025 8:14 PM

कटोरिया-सुईया मार्ग पर टोनापाथर मोड़ के समीप हुई दुर्घटना कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर टोनापाथर मोड़ पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में बौंसी थाना क्षेत्र निवासी बुलेट सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवकों को एंबुलैंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. घायल युवकों में बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाहा पंचायत के कौआवरण गांव निवासी रामचंद्र हैंब्रम का 33वर्षीय पुत्र दिनेश हैंब्रम व मोहनलाल मुर्मू का 18वर्षीय पुत्र सूरज मुर्मू शामिल हैं. गंभीर रूप से जख्मी दिनेश हैंब्रम को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलेट सवार दोनों युवक सुईया थाना क्षेत्र के डुमरडीहा-लौवाडीह में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने आया था. रात्रि में अपने भाई के ससुराल मुड़फोड़वा गांव में रूका. शनिवार की सुबह घर लौटने के दौरान टोनापाथर मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से बुलेट दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय समाजसेवी पांडव शर्मा व मनोज हैँब्रम के सहयोग से घायल युवकों को अस्पताल लाया गया. जख्मी दिनेश मुर्मू के दाहिने जांघ की हड्डी टूट गई है. दुर्घटना में बुलेट भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है