छापेमारी के दौरान 65 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान 65 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 25, 2025 9:04 PM

कटोरिया, सुईया व आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने क्षेत्र में की कार्रवाई कटोरिया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ रवींद्र मोहन प्रसाद के संयुक्त निर्देश पर कटोरिया, सुईया व आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने शराब के निर्माण, बिक्री व सेवन करने वालों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में अलग-अलग जगहों से कुल 65 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुआ. जबकि दो तस्करोें को भी गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान लगभग दो क्विंटल जाबा महुआ को भी मौके पर विनष्ट कर दिया गया. इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर नीमाटांड़ गांव में छापेमारी कर लगभग 40 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया. पुलिस टीम ने मौके से शराब तस्कर रवींद्र सोरेन पिता छोटेलाल सोरेन ग्राम नीमाटांड़ को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया. वहीं सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा के नेतृत्व में गढीटांड़ गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान लगभग पंद्रह लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुआ. मौके से एक अवैध शराब तस्कर आनंदी मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में गरभूडीह गांव से लगभग दस लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुआ. इस क्रम में बरामद लगभग दो क्विंटल जाबा महुआ को भी मौके पर विनष्ट कर दिया गया. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है