जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायल
चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के यादोरायडीह गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के यादोरायडीह गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस घटना को लेकर एक पक्ष से मनीष कुमार यादव ने नरेश यादव, मुनेश्वर यादव, मोहन यादव, सुरेन्द्र,यादव, सुभाष यादव व नितेश यादव सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष से मुनेश्वर यादव ने पिंटू यादव, मनीष यादव व महादेव यादव के अलावे जसीडीह थाना क्षेत्र के कुरावा गांव निवासी रमेश यादव व चंदन यादव के खिलाफ लोहे की रॉड व कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में सोने की चेन, अंगूठी व मोबाइल भी छीन लेने की बात कही गयी है. चांदन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
