सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर कठौन शिवमंदिर के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए
कटोरिया. कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर कठौन शिवमंदिर के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए. घायलों में जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिठवा गांव निवासी सह बाइक चालक संतोष कुमार ठाकुर (23वर्ष) पिता फागू ठाकुर व कठौन के मढियापट्टी गांव निवासी भूमेश्वर यादव का 40वर्षीय पुत्र धनी यादव शामिल हैं. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भिठवा गांव निवासी बाइक चालक संतोष ठाकुर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मचवरिया गांव स्थित ससुराल जा रहा था. चलती बाइक में ही शिवमंदिर की तरफ मुंह कर प्रणाम करने के दौरान बाइक असंतुलित हो गई. बाइक से सड़क किनारे खड़ा होकर प्रणाम कर रहे धनी यादव को धक्का लग गया. इस क्रम में बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे चालक भी चोटिल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
