बोलेरो और ऑटो की टक्कर में दो जख्मी, एक रेफर
थाना क्षेत्र के बांका-बेलहर मुख्य मार्ग पर केडिया हाट के समीप बुधवार की सुबह बोलेरो और ऑटो के बीच हुई टक्कर में ऑटो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के बांका-बेलहर मुख्य मार्ग पर केडिया हाट के समीप बुधवार की सुबह बोलेरो और ऑटो के बीच हुई टक्कर में ऑटो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भदरार गांव निवासी सौरभ कुमार साह एवं उनके बहनोई कटिहार जिला के महेशपुर गांव निवासी निरंजन साह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सुबह में बेलहर से ऑटो टेंट का समान लेकर बांका आ रहे थे. इसी दौरान बांका की ओर जा रही बोलेरो ने घटनास्थल के समीप ऑटो को धक्का मार दिया. इस घटना में ऑटो पर सवार दो व्यक्ति असंतुलित होकर सड़क पर जा गिरे. इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को एंबुलेंस पर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा दोनों का इलाज किया गया. हालांकि इलाज के दौरान चिकित्सक ने एक जख्मी सौरभ कुमार साह को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बोलोरो चालक घटना के बाद वहां से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
