दो बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, रेफर

अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर मंझगांय मोड़ के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चालक समेत दो युवक जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | December 5, 2025 7:12 PM

अमरपुर. अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर मंझगांय मोड़ के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चालक समेत दो युवक जख्मी हो गये. दिवा गश्ती में मौजूद डायल 112 की पुलिस टीम ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ रतन रौशन ने जख्मी खैरा गांव निवासी सोनू कुमार तथा हिजरार गांव निवासी छोटू कुमार का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी छोटू कुमार ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर खैरा गांव से मकदुमा जा रहा था. तभी मंझगांय मोड़ के समीप सामने से आ रही बाइक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में धक्का मार दिया. जख्मी का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घटना में जख्मी सोनू कुमार का पेट फट गया है, जबकि छोटू कुमार की स्थिति चिंताजनक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है