कुरावा गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख
थाना क्षेत्र की फुल्लीडुमर पंचायत अंतर्गत कुरावा गांव में गुरुवार को आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया
फुल्लीडुमर.
थाना क्षेत्र की फुल्लीडुमर पंचायत अंतर्गत कुरावा गांव में गुरुवार को आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. घटना में दो सगे भाई शालीग्राम राय व रुदो राय का घर जल गया. दोनों के घर पर एलवेस्टर व खपड़े से छावनी की हुई थी. घर के अंदर जलवान सुखी लकड़ी, गोइठा आदि रखा था. परिवार के सभी सदस्य धान कटनी को लेकर बहियार गये थे. इसी बीच घर से धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर ग्रामीण व पीड़ित परिवार मौके पर पहुंंचे और आग बुझाने में जुट गये. इसी बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशामक विभाग को दी. सूचना मिलने पर अग्निशामन दस्ता गांव पहुंचे. लेकिन तब तक दोनों का घर जलकर राख हो गया था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना में घर में रखा खाद्यान्न सामग्री, कपड़ा, नकदी, चौकी व खाट आदि जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर पूर्व प्रमुख सह पंसस रामानांद यादव ने स्थानीय सीओ मनोज कुमार को घटना की जानकारी दी. सीओ ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. शुक्रवार को संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
