profilePicture

कलशयात्रा के साथ नीलकोठी में दो दिवसीय अखंड संकीर्तन शुरू

चांदन प्रखंड क्षेत्र की बिरनियां पंचायत अंतर्गत नीलकोठी गांव में ग्रामीणों द्वारा दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | June 7, 2025 9:48 PM
कलशयात्रा के साथ नीलकोठी में दो दिवसीय अखंड संकीर्तन शुरू

चांदन.

चांदन प्रखंड क्षेत्र की बिरनियां पंचायत अंतर्गत नीलकोठी गांव में ग्रामीणों द्वारा दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. प्रथम दिन शुक्रवार को निर्जला एकादशी तिथि को सुबह चांदन नदी घाट से कलशयात्रा निकली गयी. साथ ही आचार्य नरेन्द्र पाण्डेय व यजमान बेचन महतो द्वारा घाट पर वरुण देव का आवाहन व पूजन कर प्रधान कलश में जल भरा गया. बाद में महिलाओं द्वारा कलश भरकर मंडप तक पहुंचाया गया. जहां मंडप प्रवेश व पूजन कराकर अखंड संकीर्तन का शुभारंभ कराया गया. शनिवार को हवन के उपरांत पूजन कलश का विसर्जन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित पवन पाण्डेय, प्रकाश पाण्डेय, शरद रंजन, ग्रामीणों कार्यकर्ता जयप्रकाश कुशवाहा, बेचन महतो, कामदेव कुशवाहा आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version