कार की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति जख्मी, रेफर

थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर गुड़गांव पेट्रोल पंप के पास एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये

By Abhay Kumar | December 8, 2025 7:08 PM

बेलहर.

थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर गुड़गांव पेट्रोल पंप के पास एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से दोनों जख्मी काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. बाइक सवार सुईया थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी विनोद यादव का पुत्र नीतीश कुमार व लिलो यादव का पुत्र सूरज कुमार अपनी बाइक से संग्रामपुर किसी कार्य के लिए आया था, जो वापस संग्रामपुर से अपना घर जा रहा था, तभी सामने से एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. कार सहरसा जिला के जलय थाना अंतर्गत बहरामपुर गांव निवासी प्रताप नारायण सिंह अपने परिवार के साथ देवघर से पूजा कर लौट रहा था. हालांकि कार सवार कोई व्यक्ति जख्मी नहीं हुए. दोनों बाइक सवार युवक का पैर बुरी तरह टूटकर गया तथा अन्य जगहों पर गंभीर चोटें लग गयी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कार एवं बाइक को जब्त कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है