शंभुगंज में दो फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजा जेल

शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी द्वारा पुलिस बलों के साथ गुरुवार की रात विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | September 12, 2025 6:26 PM

शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी द्वारा पुलिस बलों के साथ गुरुवार की रात विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान में रुदपैय गांव के मारपीट का आरोपी अनिल पांडेय, जो बहुत दिनों से फरार चल रहा था, उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं छापेमारी टीम द्वारा छोटी भरतशिला गांव में मारपीट के नामजद आरोपी दिनेश कुमार यादव उर्फ राजकुमार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार दोनों वारंटी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है