profilePicture

पौधरोपण से ज्यादा जरूरत हैं पेड़ों की संरक्षण : अरविंदाक्षण मडंबत

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अद्वैत मिशन मंदार विद्यापीठ परिसर में गुरुवार को पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | June 5, 2025 10:44 PM
पौधरोपण से ज्यादा जरूरत हैं पेड़ों की संरक्षण : अरविंदाक्षण मडंबत

बौंसी. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अद्वैत मिशन मंदार विद्यापीठ परिसर में गुरुवार को पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर संस्था के चैयरमेन अरविंदाक्षण मडंबत, आग्नेय मडंबत सहित अन्य के द्वारा फलदार पौधे लगाये गये. पौधरोपण कर चैयरमेन के द्वारा प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि पौधारोपण से ज्यादा आज महत्वपूर्ण पेड़ों के संरक्षण की जरूरत है. उन्होंने प्रभात खबर के जरिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधरोपण करने की अपील की है. मालूम हो कि संस्था के पूर्व चैयरमेन आदित्यनाथ को भी पेड़ पौधों से काफी लगाव था. हर वर्ष वह भी पौधरोपण करने का काम करते थे. उनके ही मार्गदर्शन पर चलते हुए वर्तमान चैयरमेन के द्वारा भी अब तक 10000 से ज्यादा फलदार और छायादार पौधे अद्वैत मिशन मंदार विद्यापीठ परिसर और शिवधाम परिसर में लगाने का काम किया गया है. अद्वैत मिशन परिसर में संस्था के संस्थापक दिवंगत आनंद शंकर माधवन के समाधि स्थल समीप पौधरोपण करने का काम किया गया. इस मौके पर संस्था के मुकेश कुमार, राजू कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version