खबर का असर : केमासार में लगा ट्रांसफाॅर्मर

केमासार बस्ती 20 दिन से अंधेरे में, हो रही परेशानी'' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद इसका असर भी दिखा. बुधवार को विद्युत विभाग की टीम गांव पहुंची और खराब ट्रांसफाॅर्मर को हटाकर नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का काम शुरू किया.

By SHUBHASH BAIDYA | August 20, 2025 7:51 PM

बांकाः ””केमासार बस्ती 20 दिन से अंधेरे में, हो रही परेशानी”” शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद इसका असर भी दिखा. बुधवार को विद्युत विभाग की टीम गांव पहुंची और खराब ट्रांसफाॅर्मर को हटाकर नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का काम शुरू किया. ग्रामीण और पूर्व जिप सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने खबर प्रकाशित करने पर प्रभात खबर का धन्यवाद ज्ञापित किया. दरअसल, इस गांव में 20 दिन पूर्व ट्रांसफाॅर्मर जल गया था. कई बार अनुरोध करने पर बीते दिनों दूसरा ट्रांसफाॅर्मर लाकर रख दिया गया था, लेकिन इसका कनेक्शन नहीं किया था. इस वजह से विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है